Home मध्यप्रदेश टीकमगढ़ में खेत के कुएं में मिली युवक की लाश, जांच में...

टीकमगढ़ में खेत के कुएं में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

0

 टीकमगढ़

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी टेहरी वार्ड नंबर 1 में स्थित खेत का है। जहां कुएं में शव तैरता हुआ मिला। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इन्हीं में से एक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरानी टेहरी निवासी करण सिंह के रूप हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here