Home खेल पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को...

पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 83 रन से हराकर सीरीज में व्हाइट वॉश किया

0

नई दिल्ली
पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 83 रन से हराकर सीरीज में व्हाइट वॉश किया। भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन बनाकर सिमट गई। आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे। एनाबेल सदरलैंड ने शानदार 110 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर ऐशली गार्डनर और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने अर्धशतकी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 105 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा हरलीन देयोल ने 39 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 रन का योगदान दिया। इनके अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ तक नहीं छू सका। ऐशली गार्डनर ने 5 विकेट लिए।  इससे पहले ब्रिस्बेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में खेले शुरुआती दो वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here