Home मध्यप्रदेश मंत्री उइके ने बिजली के नवीन उप-केन्द्र सिंगरौलिया का किया लोकार्पण

मंत्री उइके ने बिजली के नवीन उप-केन्द्र सिंगरौलिया का किया लोकार्पण

0

भोपाल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने 33/11 केव्ही नवीन उप-केन्द्र सिंगरौलिया का लोकार्पण किया। मंत्री श्रीमती उइके ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "विद्युत व्यवस्था जनजीवन की मूल धारा है। इस उपकेन्द्र से किसानों को पर्याप्त और स्थिर वोल्टेज मिल सकेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।" उन्होंने कहा कि सरकार हर पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिले में विशेष शिविर आयोजित कर रही है।

नवीन उप-केन्द्र निर्माण पर 462.46 लाख रुपये की लागत आई है, जिसे पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना के तहत तैयार किया गया है। यह उप-केन्द्र क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों की विद्युत वोल्टेज की समस्या का समाधान करेगा, जिससे उनकी कृषि और दैनिक जीवन में सुधार होगा।

सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह ने कहा कि किसानों की वोल्टेज समस्या लंबे समय से प्राथमिकता में थी और इस उप-केन्द्र के चालू होने से यह समस्या दूर हो गई है। उन्होंने कहा, "प्रदेश सरकार न केवल 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।"

इस अवसर पर देवसर विधायक श्री राजेंद्र मेश्राम ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विद्युत केंद्र के लोकार्पण ने क्षेत्र में विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here