Home राज्यों से बिहार-छपरा में सीएनजी टैंकर से अचानक 600 लीटर गैस लीक, आसपास के...

बिहार-छपरा में सीएनजी टैंकर से अचानक 600 लीटर गैस लीक, आसपास के इलाके में हड़कंप

0

छपरा.

बिहार के छपरा बाइपास में सीएनजी टैंकर से लगभग 600 लीटर से ज्यादा गैस लीक कर गया। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। टैंकर चालक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रौजा स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी का सीएनजी टैंक भरकर मोतीहारी जा रहा था। जाने के दौरान इस तरह की घटना हुई। इस कारण एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। साथ ही गैस का रिसाव होते रहा।

मुख्य सड़क पर सीएनजी गैस लीक होने से आसपास भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड और संबंधित थाने की पुलिस को सूचित दिया गया। आधे घंटे गुजर जाने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पहुंची।

हाजीपुर-गाजीपुर एनएच गैस रिसाव होने के कारण हड़कंप
इस संबंध में टैंकर चालक राजु अंसारी ने बताया की हमलोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवेंद्र मेमोरियल फ्यूल स्टेशन से सीएनजी लेकर चांदनी फ्यूल स्टेशन मोतिहारी जा रहे थे, तभी अचानक से गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर उपस्थित यातायात नियंत्रण में लगे पुलिस कर्मियों और दुकानदारों द्वारा आनन फानन में हर तरह से सहयोग किया गया। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा लिया गया है। लेकिन, एक घंटे के अंदर सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सब कुछ सामान्य रूप होने के बाद घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है। हाजीपुर-गाजीपुर एनएच गैस रिसाव होने के कारण हड़कंप मच गया।

चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और फौरन गाड़ी रोक दी
लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम करीब आधे घंटे देर से पहुंची। गैस रिसाव होने के बाद हमलोग काफी डर गए। हालांकि टैंकर चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और फौरन गाड़ी रोक दी। रिसाव के कारण लगभग सारा सिलेंडर पूरी तरह खाली हो गया। इस दौरान करीब एक घंटे लिए आवागमन रोक दिया गया। सड़क के दोनों ओर वाहन रूके रहे। जब तक गैस सिलेंडर से निकल गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच आसपास की दुकानों में चूल्हा बंद कर दिया गया था। मुफ्फसिल थाना प्रभारी विशाल आनंद ने बताया हैकि सीएनजी का रिसाव हुआ था लेकिन अब रिसाव बंद हो चुका है। उसके बाद सुरक्षा के लिहाज़ से फ़िलहाल उक्त वाहन को रोक कर रखा गया था। अब सबकुछ ठीक है।