Home राज्यों से बिहार-मुजफ्फरपुर के सौरभ राज बने लेफ्टिनेंट, पासिंग आउट परेड में देख परिवार...

बिहार-मुजफ्फरपुर के सौरभ राज बने लेफ्टिनेंट, पासिंग आउट परेड में देख परिवार खुश

0

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिले के शिवपुरी निवासी सौरभ राज ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में तीन साल की कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सौरभ ने हाल ही में पुणे में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। अब उन्हें आगे की ट्रेनिंग के लिए देहरादून मिलिट्री एकेडमी भेजा जाएगा।

सौरभ के पिता रामयश रॉय मोतीझील में एक छोटी किताब की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उनकी मां विनीता रॉय ने बताया कि सौरभ बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और उनका सपना था कि वे सेना में अधिकारी बनें। सौरभ के लेफ्टिनेंट बनने की खबर से परिवार और पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।

सपने को किया साकार
सौरभ का सपना बचपन से ही सेना में जाने का था। उन्होंने मुजफ्फरपुर में रहकर 12वीं तक की पढ़ाई की और एनडीए की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। सौरभ ने बताया कि एनडीए की तैयारी के दौरान कई चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। सौरभ ने कहा कि कड़ी ट्रेनिंग के दौरान कभी-कभी लगता था कि यह कठिन है, लेकिन असंभव नहीं। अगर ठान लिया जाए तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

प्रेरणा बनी सफलता की कहानी
सौरभ की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि एनडीए की तैयारी के लिए उन्होंने खुद से पढ़ाई की और इस क्षेत्र के लोगों के अनुभवों से सीखा। उनके इस जज्बे और मेहनत से परिवार और स्थानीय लोगों में गर्व का माहौल है। मुजफ्फरपुर के लोगों ने सौरभ की इस उपलब्धि को क्षेत्र का गौरव बताया और उन्हें सेना में सफलतापूर्वक योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि सौरभ का यह सफर हर युवा के लिए एक प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत रखते हैं। शहर के गणमान्य लोगों ने भी सौरभ और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। अब सौरभ देहरादून में अपनी आगे की ट्रेनिंग पूरी करेंगे और जल्द ही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगे।