Home Blog भारतीयों को लगा महंगे घरों का शौक, 100 करोड़ी घर बने नई...

भारतीयों को लगा महंगे घरों का शौक, 100 करोड़ी घर बने नई पसंद, आधे से ज्यादा तो एक ही शहर में बिक गए

0

मजबूत मांग के दम पर 7 प्रमुख शहरों में इस साल अभी तक 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले ‘अल्ट्रा-लक्जरी’ (भव्य व आलीशान) मकानों की बिक्री तीन गुना होकर 4,063 करोड़ रुपये रही. रियल एस्टेट कंस्लटेंट फर्म एनारॉक ने यह जानकारी दी है. एनारॉक के अनुसार, भारत के शीर्ष सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), मुंबई-एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में इस साल अभी तक 4,063 करोड़ रुपये की 58 इकाइयों की बिक्री हुई है.

एनारॉक की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 1,170 करोड़ रुपये मूल्य की 13 इकाइयां बेची गईं थी. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी के बाद से लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी दोनों संपत्तियों की मांग बढ़ी है. एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल) और अल्ट्रा-एचएनआई निवेश, व्यक्तिगत इस्तेमाल या दोनों के लिए ऐसे मकान खरीद रहे हैं.’’

मुंबई ने मारी बाजी
2023 में अभी तक शीर्ष सात शहरों में बेची गई 58 अल्ट्रा-लक्जरी संपत्तियों में से अकेले मुंबई में 53 इकाइयां बेची गईं. गुरुग्राम में दो अपार्टमेंट और नई दिल्ली में दो बंगले बेचे गए. हैदराबाद के जुबली हिल्स में 40 करोड़ रुपये से अधिक का एक आवासीय सौदा हुआ. गुरुग्राम स्थित क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने रिपोर्ट पर कहा, ‘‘हालिया वर्षों में विभिन्न आय वर्ग के लोगों में मकान खरीदने की इच्छा बढ़ी है. यह मुख्य रूप से एक बेहतर आर्थिक परिदृश्य और जीवन स्तर को ऊपर उठाने की आकांक्षा से प्रेरित है.’’

200 करोड़ से अधिक के मकान बिके
मुंबई में जो 53 अल्ट्रा लग्जरी होम बिके उनमें से 3 की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक थी. वहीं, 7 डील 100 से 200 करोड़ रुपये के बीच रही. दिल्ली में 2 घर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर बिके. इस साल 100 करोड़ रुपये से अधिक 12 घर बिके. घर खरीदने वालों में 79 फीसदी लोग व्यवसायी रहे. वहीं, 16 फीसदी लोग अलग-अलग प्रोफेशन से थे. बचे 5 फीसदी लोगों में राजनेता और फिल्मी हस्तियां शामिल रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here