Home Blog शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ सस्ता, 61,800 के नीचे आया गोल्ड, सिल्वर...

शादी सीजन में सोना-चांदी हुआ सस्ता, 61,800 के नीचे आया गोल्ड, सिल्वर भी 76,000 पर आई

0

सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. शादी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 20 नवंबर 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 61,770 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 76,000 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 61,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,978 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.55 डॉलर प्रति औंस रही.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

हॉल मार्किंग के जरिए कैसे गोल्ड की पहचान करें?
बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है. अब गोल्ड पर 3 तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है. लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here