Home Blog दिवाली और छठ में रेलवे की 60 लाख से अधिक यात्रियों को...

दिवाली और छठ में रेलवे की 60 लाख से अधिक यात्रियों को घर पहुंचाने की तैयारी, यहां से चलेंगी सबसे अधिक ट्रेनें

0

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर 60 लाख से अधिक लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी की है. इसके के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग गांव-घर जाकर अपने परिजनों के साथ त्यौहार मना सकें. उन शहरों से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जहां पर ज्‍यादा संख्‍या में प्रवासी लोग रहते हैं. आइए जानें, किस स्‍थानों से सबसे अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

भारतीय त्‍यौहारी सीजन में रेलवे 283 विशेष ट्रेनें चलाने जा रही हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा ट्रेनों का 1208 संचालन (फेरे) पश्चिमी रेलवे द्वारा किया जा रहा है. यानी गुजरात, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश से सबसे ज्‍यादा ट्रेनें चलेंगी. इस जोन से 36 अतिरिक्‍त ट्रेनें चलेंगी. वहीं, उत्‍तर रेलवे ने 34 ट्रेनें चलेंगी, जो त्‍यौहारी सीजन 1208 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के शहरों से प्रमुख रूप से चलेंगी.

व‍हीं, पूर्व मध्‍य रेलवे 42 ट्रेनें चलाएगा, ये ट्रेनें 512 फेरे लगाएंगी, जो बिहार और आसपास के राज्‍यों में जाएंगी. वहीं, प्रवासियों को देखते हुए दक्षिण भारत से भी अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. दक्षिण मध्‍य रेलवे 58 स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा और ये ट्रेनें 404 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें दक्षिण उत्‍तर भारत के शहरों को चलेंगी.

ये रहेगी अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍था

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों को तैनात किया गया है. रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ रेलगाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उचित उपाय किए गए हैं.

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ यानी मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं जैसे बूथ चालू रखे गए हैं, जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्मियों और चल टिकट निरीक्षकों (टीटीई) को तैनात किया गया है. चिकित्सा टीमें कॉल पर प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here