Home Blog सेंसेक्स 490 अंक उछला, 19,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने...

सेंसेक्स 490 अंक उछला, 19,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने कमाए ₹3.22 लाख करोड़

0

भारतीय शेयर बाजार आज 2 नवंबर को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 489.57 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 64,080.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 144.10अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 19133.25 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Britannia Industries, Hindalco Industries, IndusInd Bank, Apollo Hospitals और UPL निफ्टी का टॉप गेनर रहे. वहीं Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Bajaj Auto, HDFC Life और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों ने कमाए 3.22 लाख करोड़
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. 1 नवंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 310.22 लाख करोड़ रुपये था. 2 नवंबर 2023 को यह बढ़कर 313.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों को आज करीब 3.22 लाख करोड़ का फायदा हुआ.

कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी
ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी 4,051 करोड़ रुपये में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. प्राइवेट सेक्टर के लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, 8 साल पुरानी घरेलू कंपनी में स्विस बीमाकर्ता का निवेश ताजा वृद्धि पूंजी और शेयर खरीद के संयोजन के जरिए होगा. इसके बाद ज्यूरिख इंश्योरेंस तीन साल में सामान्य बीमा कंपनी में 19 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here