Home Blog एयर पॉल्यूशन से बढ़ सकता है टाइप-2 डॉयबिटीज का खतरा… भारत में...

एयर पॉल्यूशन से बढ़ सकता है टाइप-2 डॉयबिटीज का खतरा… भारत में हुए अध्ययन में किया गया दावा

0

भारत में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण टाइप-2 डॉयबिटीज (type-2 diabetes) का खतरा बढ़ जाता है. ‘बीएमजे ओपन डॉयबिटीज रिसर्च एंड केयर’ जर्नल में प्रकाशित यह भारत में अपनी तरह का पहला अध्ययन है.

दिल्ली और चेन्नई में किये गये अध्ययन में पाया गया कि उच्च मात्रा में महीन प्रदूषित कणों (पीएम 2.5- बालों के एक रेशे का 30वां हिस्सा पतला) वाली हवा में सांस लेने से रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) का स्तर बढ़ गया और टाइप-2 डॉयबिटीज से ग्रस्त होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई.

12,000 से अधिक लोगों पर किया परीक्षण
टीम ने 2010 से 2017 तक 12,000 से अधिक पुरुषों और महिलाओं के एक समूह पर परीक्षण किया और समय-समय पर उनके ब्लड शुगर के स्तर को मापा. इस टीम में ‘सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल’ के शोधकर्ता भी शामिल थे. उन्होंने उस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी के इलाके में वायु प्रदूषण का पता लगाने के लिए उपग्रह डेटा और वायु प्रदूषण मापने वाले उपकरणों का भी उपयोग किया.

पीएम-2.5 से बढ़ता है ब्लड शुगर का स्तर
अध्ययन से पता चला कि एक महीने तक पीएम-2.5 के संपर्क में रहने से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ गया और एक वर्ष या उससे अधिक समय तक इसके संपर्क में रहने से डॉयबिटीज का खतरा बढ़ गया. इसमें यह भी पाया गया है कि दोनों शहरों में वार्षिक औसत पीएम2.5 स्तर में प्रत्येक 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की वृद्धि हुई, जिससे डॉयबिटीज का खतरा 22 प्रतिशत बढ़ गया.

शोधकर्ताओं की टीम में ‘पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली’, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और एमोरी यूनिवर्सिटी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली और मद्रास डॉयबिटीज रिसर्च फाउंडेशन, चेन्नई के शोधकर्ता भी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here