Home Blog ‘विपक्षी सांसदों को हैकिंग का मैसेज आया…’ शशि थरूर, महुआ मोइत्रा, ओवैसी...

‘विपक्षी सांसदों को हैकिंग का मैसेज आया…’ शशि थरूर, महुआ मोइत्रा, ओवैसी के दावों पर BJP का पलटवार, एप्पल ने बताई वजह

0

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने दावा किया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि खुद ऐप्पल कंपनी ने मैसेज भेजकर हैकिंग की कोशिश की जानकारी दी है.

TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं.” कैश फॉर क्वेश्चन मामले में आरोपी महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐप्पल से एक टेक्स्ट और ई-मेल मिला है, जिसमें मुझे चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरे फोन और ई-मेल को हैक करने की कोशिश कर रही है.’

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘महुआ मोइत्रा पर बहुत गंभीर आरोप हैं. संसद की समिति के सामने जाने पर उन्हें जवाब देने पड़ेगा. ये ध्यान भटकने की कोशिश की है. कभी राजनीतिक बात को ध्यान भटकने के लिए बिना आधार के कह देना. ऐसा भी हो सकता है कि उन्होंने खुद ही हैक करने का कोशिश किया हो और आरोप  लग रहे हो कि ऐसा भारत सरकार ने  किया है

वहीं इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ‘ऐपल की सफाई का इंतजार क्यों नहीं. हंगामा व्यंग्य के तौर पर खत्म होगा. क्या आक्रोश जताने का मौका देखा जा रहा है. वहीं मोबाइल कंपनी Apple के सूत्रों ने बताया कि एल्गोरिथम की खराबी के कारण ये मेल आए हैं. वे इस संबंध में कुछ देर में बयान जारी करेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here