Home Blog PM मोदी ने किया इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, आकाश अंबानी ने...

PM मोदी ने किया इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, आकाश अंबानी ने दिखाई JIO की नई स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया. इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है. 5जी अनुप्रयोगों के विकास को प्रोत्साहित करके 5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने की एक कोशिश ‘100 5जी लैब पहल’ है. जो भारत की विशिष्ट जरूरतों के साथ-साथ वैश्विक मांगों को भी पूरा करेगा. यह अनूठी पहल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगी और देश को 5जी तकनीक के उपयोग में आगे ले जाएगी.

India Mobile Congress-2023 LIVE Updates:

–  पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट कंट्रोल के जरिये देश भर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया.

–  कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि डिजिटल परिवर्तन के उनके दृष्टिकोण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. भारत की डिजिटल क्रांति समावेशन और नवाचार के लिए वैश्विक मान्यता हासिल कर रही है. ग्लोबल साउथ में कई देश भारत के डीपीआई को दोहराने के इच्छुक हैं. कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि Vodafone-Idea ने 5G रोलआउट की दिशा में काम किया है. वोडाफोन आइडिया 5G रोलआउट के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी. वोडाफोन आइडिया ने कृषि, ऑटो और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में उन्नत उपयोग के मामले विकसित किए हैं.

– रिलायंस Jio के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने IMC 2023 में कहा कि पीएम मोदी ने हमें विकासशील भारत का एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण दिया है. प्रधानमंत्री ने यथास्थिति को चुनौती देते हुए नवप्रवर्तन को अपनाया है. आकाश अंबानी ने कहा कि भारत के डीपीआई की दुनिया भर में प्रशंसा हुई, एक समावेशी दुनिया बनाने की प्रेरणा मिली. Jio ने सबसे तेज 5G रोलआउट किया है, और हर 10 सेकंड में 5G सेल तैनात किया है. Jio ने 5G क्षमता में 85 फीसदी योगदान दिया, जो दुनिया में सबसे तेज 5G में से एक है. हाल ही में लॉन्च हुए जियो एयर फाइबर पर आकाश अंबानी ने कहा कि Jio ने एयर फाइबर लॉन्च किया है, जो दूरदराज के इलाकों में घरों में 5G पहुंच प्रदान कर सकता है. आज भारत में 12.5 करोड़ से अधिक 5G यूजर्स हैं.

– आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम इंडस्ट्री डिजिटल इंडिया का प्रवेश द्वार है. आज, यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है जो घोटालों और मुकदमेबाजी से बाहर आया है. आज भारत में दूरसंचार उद्योग 5जी रोलआउट, सस्ते डेटा और दूरसंचार तकनीक के निर्यात के लिए पहचाना जाता है.

– क्या है Jio Space Fibre, जो दे सकता है 1 जीबी प्रति सेकेंड तक इंटरनेट स्पीड?
Jio ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, Jio Space Fibre का प्रदर्शन किया. कंपनी ने कहा कि यह सेवा पूरे देश में बेहद किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी. कंपनी के मुताबिक भारत की चार सबसे दूरस्थ जगहों को पहले ही जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा जा चुका है. ये हैं गिर (गुजरात), कोरबा (छत्तीसगढ़), नबरंगपुर (ओडिसा), और जोरहाट (असम). यह मूलतः एक सेटेलाइट इंटरनेट सेवा है. यह सेटेलाइट रिसीवर डिश के जरिये इंटरनेट प्रसारित करने के लिए रेडियो तरंगों का उपयोग करता है, जो एक मॉडेम से जुड़ा होता है.

– रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत के पहले दुर्गम भौगोलिक इलाकों में उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा ‘जियोस्पेसफाइबर’ का प्रदर्शन किया है. दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जियो ने अपने नए सेटेलाइट ब्रॉडबैंड का प्रदर्शन किया.

– भारत मंडपम से शुरू हुई 7वीं मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो के आकाश अंबानी ने कंपनी की स्पेस फाइबर तकनीक के बारे में पीए मोदी को जानकारी दी. जो 1 जीबी प्रति सेकंड तक की गति देने में सक्षम है. जियो भारत फोन को भी इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2023 में भी प्रदर्शित किया गया.

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इससे जुड़ी एक प्रदर्शनी में पहुंचे. जहां उनको नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई.

– भारत मंडपम से शुरू हुई 7वीं मोबाइल कांग्रेस में देश के सबसे बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. ये कार्यक्रम 29 अक्टूबर तक आयोजित होगा. इसमें दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को पेश करने का मौका मिलेगा.

यह पहल देश में 6जी-रेडी शैक्षणिक और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बनाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल स्वदेशी दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक कदम है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है, जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित हो रहा है. यह आयोजन दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की अविश्वसनीय प्रगति को रेखांकित करने, महत्वपूर्ण घोषणाएँ करने तथा स्टार्ट-अप को अपने नवीन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here