Home Blog भारतीय सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया, कुपवाड़ा में घुसपैठ के...

भारतीय सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया, कुपवाड़ा में घुसपैठ के दौरान हुई मुठभेड़

0

कश्‍मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना (Indian Army) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 5 आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि माछिल सेक्टर में आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ करने वाला है, इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों ने जब घुसपैठ की कोशिश की तो उनका सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया. इसमें पहले 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया और बाद में 3 और आतंकी मारे गए. माछिल के इस ऑपरेशन में कुल 5 आतंकी मारे गए हैं. इनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है. एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार मिले हैं.

इससे पहले श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया,’ पोस्ट में कहा गया कि अभियान जारी है. इसके बाद कुपवाड़ा पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर माछिल सेक्टर में अब तक कुल पांच आतंकी मारे जा चुके हैं. यह मुठभेड़ एक विशेष सूचना के बाद शुरू हुई थी. इसमें पहले दो आतंकी मारे गए थे, वहीं तीन आतंक‍ियों के मारे जाने की पुष्‍ट‍ि एडीजीपी कश्मीर ने कुछ देर बाद की.

घुसपैठ की हर कोशिश नाकाम होगी, डीजीपी बोले- हमारे जवान हमेशा सतर्क
इस मुठभेड़ को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह इलाका बहुत संवेदनशील है और यहां से बार-बार घुसपैठ की कोशिश होती रहती है, लेकिन पुलिस और सेना के जवान भी पूरी मुस्‍तैदी से यहां तैनात हैं. वे हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं. आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के उस पार करीब 16 लॉन्चिंग पैड बनाए हुए हैं. यहां फिलहाल सर्चिंग जारी है और सेना के जवान इलाके को घेरे हुए हैं. इससे पूर्व बीते 10 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस दौरान पुलिस ने बताया था कि शोपियां के अलीशपोरा में सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here