Home छत्तीसगढ़ सिपेट, रायपुर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

सिपेट, रायपुर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

0

रायपुर (विश्व परिवार)। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर में “Advance in Sustainable Materials for Energy and Environment” (ASMEE-2023) विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 06 एवं 07 अक्टूबर 2023 को किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के निदेशक प्रोफेसर के.के. पंत, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के निदेशक एन.व्ही. रमना राव, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर के प्राध्यापक, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री एस.एस. बजाज, सिपेट के महानिदेशक प्रोफेसर शिशिर सिन्हा, भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर के मुख्य श्री सुमित कुमार एवं एम.एस.एम.ई. के अधिकारी श्री एस. राजीव, उद्योग जगत के प्रबंधक/महाप्रबंधक आदि महत्वपूर्ण हस्तियॉं आदि उपस्थित रहें।

उपरोक्त संम्मेलन में ऊर्जा एवं पर्यावरण को संरक्षित करते हुए संसाधनों के विकास विषय पर चर्चा किया गया, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधि राष्ट्रीय जन जातिय विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश, अमेटी विश्वविद्यालय, मेट्स यूनिवर्सिटी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, डेयरी विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केतचेवन सस्कातुन, कनाडा आदि विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक, शोधकर्ता एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस सम्मेलन में विभिन्न शोधकर्ताओं के द्वारा प्लास्टिक्स की महत्ता एवं इसके उपयुक्त उपार्जन हेतु रीसाईक्लिंग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पॉलीमर एवं पदार्थों के मिश्रण का उपयोग करते हुए Co2 के अवशोषण पर शोध प्रस्तुत किये। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि आने वाले समय में हम कैसे इन तकनीकों का उपयोग करते हुए शून्य/कार्बन रहित वातावरण के बारे में विचार कर सकते है।

इसके साथ ही सिंथेटिक दवाओं जैसे जेनोबायोटिक्स का उपयोग एवं इसके उपयोग के बारे में परिचर्चा की गई।

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह दिनांक 07.10.2023 को आयोजित किया गया। में मुख्य प्रोफेसर शिशिर सिन्हा, महानिदेशक, सिपेट द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा भविष्य में और अच्छे करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सिपेट, रायपुर की कड़ी मेहनत और लगन से ही यह कार्यक्रम संभव हो सका तथा सभी कार्मिकों की सराहना किया एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।

तत्पश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आलोक साहू द्वारा समस्त कार्मिकों एवं प्रतिभागियों आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्री नीतेश कुमार जैन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उद्योग जगत, मीडिया, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य संस्थानों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

कार्यक्रम के सम्पूर्ण सम्पादन समन्वय एवं क्रियान्वयन सिपेट, रायपुर से डॉ. सुशांता कुमार सामल, श्रीमती अंबिका जोशी, श्री नीतेश कुमार जैन, श्री जितेन्द्र कुमार महासेठ, डॉ. राजश्री विजयवर्गीय, डॉ. अपर्णा यदू सिपेट, कोरबा से श्री मनोज राजपुत, श्री जितेन्द्र कुमार साहू, डॉ. दिवेश मेश्राम एवं समस्त कार्मिकों की सक्रीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here