Home छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक...

विधानसभा निर्वाचन 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

0

बलरामपुर (विश्व परिवार)। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि मतदान केंद्रों में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए आवश्यकता अनुरूप घर पहुंच मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों में ही मतदान करें। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आगामी दिनों में राजनीतिक दलों को निर्वाचन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां भी उपलब्ध कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here