Home Blog 7 अक्टूबर का बदला! हिजबुल्लाह पर इजरायल की बारूदी बारिश, बेरूत से...

7 अक्टूबर का बदला! हिजबुल्लाह पर इजरायल की बारूदी बारिश, बेरूत से तेहरान धुआं-धुआं

0

7 अक्टूबर, 2023 इजरायल के इतिहास में सबसे घातक दिन के रूप में दर्ज हो गया है, जब सैकड़ों फिलिस्तीनी हमास लड़ाकों ने एक आश्चर्यजनक हमला किया, भारी किलेबंद गाजा सीमा को तोड़कर यहूदी कस्बों और शहरों में प्रवेश किया और सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद जो युद्ध का तांडव शुरू हुआ वह 1 साल से जारी है. इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है.

इस बीच 7 अक्टूबर की बरसी की पूर्व संध्या इजरायल ने लेबनान पर रॉकेट की बारिश कर दी. वहीं ईरान ने इजरायल को साफ चेतावनी दी है. ईरान ने कहा है इजरायल आग से खेल रहा है. जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने इजराइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया – जिसमें 10 लोग घायल हो गए. एक बयान में हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे को “फादी 1” मिसाइलों से निशाना बनाया. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और इमारतों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा.