Home छत्तीसगढ़ विकास की गति बनाए रखने ऊर्जा की उपलब्धता जरूरी – उपमुख्यमंत्री श्री...

विकास की गति बनाए रखने ऊर्जा की उपलब्धता जरूरी – उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव

0
  • भनपुरी में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के लिए उपमुख्यमंत्री के किया भूमि पूजन
रायपुर (विश्व परिवार)। उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि विकास की गति बनाए रखने के लिए ऊर्जा की निर्बाध उपलब्धता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य का सौभाग्य है कि हम स्वयं भी रोशन हो रह हैं और दूसरों तक उजाला पहुँचा रहे हैं। श्री सिंहदेव आज राजधानी के भनपुरी क्षेत्र में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति सजग रहने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा की प्रशंसा करते हुए इस उपकेन्द्र की स्थापना को एक उल्लेखनीय कार्य बताया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने उपकेन्द्र निर्माण के लिए भूमिपूजन किया । उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने आगे कहा कि ऊर्जा विभाग के भारसाधक मंत्री के तौर पर जो अवसर मिला है उसमें वे ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति को प्राथमिकता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस भी क्षेत्र में विकास हो रहा है उसमें बिजली की भूमिका प्रमुख है । कार्यक्रम को विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की उपकेन्द्र की मांग थी पर स्थान की अनुपलब्धता के कारण संभव नहीं हो रहा था । पेचिदगियों के समाधान के बाद इस स्थान की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि इस उपकेन्द्र के बन जाने से क्षेत्र के 15 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध तथा गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी । इससे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस कठिन परिस्थिति में इस स्थान को उपकेन्द्र के लिए उपलब्ध कराया गया है इसके बाद अब पॉवर कंपनी की जिम्मेदारी है कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर आमजन को लाभ पहुँचाया जाए।
  शिलान्यास समारोह में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, नगर निगम में एमआईसी सदस्य श्री नागेश्वर राव, यति यतनलाल वार्ड की पार्षद श्रीमती टेशु नंदकिशोर साहू , पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रायपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री जे एस नेताम, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ए एन दुबे, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री आर के बंछोर, श्री मनोज वर्मा, रायपुर उत्तर संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अमित कुमार समेत पॉवर कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। भनपुरी उपकेन्द्र , रायपुर शहर संभाग (उत्तर) 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पौने तीन करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। 5 एमव्हीए क्षमता के इस उपकेन्द्र के क्रियाशील होने के बाद भनपुरी और आसपास के क्षेत्र के गंगानगर, गोवर्धन नगर,सुभाष नगर ,कृष्णा नगर, विजय नगर, बुनियाद नगर, रामेश्वर नगर,धनलक्ष्मी बस्ती, न्यू आनंद नगर, गुजराती कालोनी समेत थाने के आस पास के क्षेत्र के 15 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभांवित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here