Home Blog बेरूत में आसमान से आफत बरसा रहा इजरायल, हिजबुल्‍लाह ने भी किया...

बेरूत में आसमान से आफत बरसा रहा इजरायल, हिजबुल्‍लाह ने भी किया पलटवार

0

अपने चीफ हसन नसरल्‍लाह की मौत के बाद भी हिजबुल्‍लाह चुप नहीं बैठा है. भले ही लेबनान में इजरायल की आर्मी आसमान से बम के गोले बरसा रही हो लेकिन इसके बावजूद भी ईरान समर्थित इस संगठन ने सोमवार को बेंजामिन नेतन्‍याहू की सेना को करारा जवाब दिया. इजरायल को लगा होगा नसरल्‍लाह की मौत के बाद हिजबुल्‍लाह पस्‍त हो चुका लेकिन इसके उलट हिजबुल्‍लाह ने सोमवार को इजरायल के सबसे उत्‍तरी गांव मेटुआ को निशाना बनाया. मेटुआ गांव इजरायल और लेबनान की सीमा पर स्थित है. बता दें कि यह इजरायल के उन इलाकों में से एक है, जिसे पिछले साल 7 अक्‍टूबर को हुए हमले के बाद खाली करवा लिया गया था. यहां रहने वाले लोगों को दक्षिणी इजरायल में शिफ्ट कर दिया गया है.

इजरायल की तरफ से भी लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को ताजा हमले किए गए. इस बार हिजबुल्‍लाह के मिसाइल यूनिट को निशाना गया गया. जिस जगह हमले किए गए वहां हिजबुल्‍लाह के हथियार का जखीरा रखा गया है. बेंजामिन नेतन्‍याहू ने हिजबुल्‍लाह को पूरी तरह से खत्‍म करने की कसम खाई है. हमास के बाद अब हिजबुल्‍लाह पर भी इजरायल डिफेंस फोर्स एक्‍शन ले रही है.