Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू

0
  • कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिले में आगामी 06 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में प्रवास प्रस्तावित कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्थानीय गोविंदपुर के खेल मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम 06 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वृहत मंचीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने आज सुबह 11 बजे गोविंदपुर स्थित समारोह स्थल का जायज़ा लिया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी द्वय ने तैयार किए जा रहे मुख्य मंच, वीआईपी लाउंज, ग्रीन हाउस, दर्शक दीर्घा, पत्रकार दीर्घा, लोकार्पण-शिलान्यास स्थल, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न स्थलों का सघन अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ श्री आलोक बाजपेई, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार,  जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम मनीष साहू, अतिरिक्त सीईओ श्री वीरेंद्र जायसवाल सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here